रायरंगपुर: ओडिशा के रेल विकास में मयूरभंज की उपेक्षा का आरोप बीजद के वरिष्ठ नेताओं ने जताया. रायरंगपुर उप जिले के बीजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि मौजूदा रेल बजट में मयूरभंज जिले को सिर्फ 1,000 रुपये दिए गए हैं. बीजद ने मयूरभंज जिले के रायरंगपुर कस्बे में सब कलेक्टर कार्यालय के सामने भारी विरोध प्रदर्शन किया है. मयूरभंज के प्रति अमित्रतापूर्ण रवैये के विरोध में बीजद के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 24 नवंबर 2021 को मयूरभंज में रेलवे के विकास और आर्थिक विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. जिसमें राज्य सरकार ने बुशमारा चाकुवेया, क्योंझर बादामपहाड़, गोरुमहिशानी बंगीरीपोशी रेलवे को पूरी सब्सिडी देने का वादा किया था. राज्य सरकार ने रेलवे परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने का भी वादा किया था. राज्यसभा सांसद ममता महनत ने कहा लेकिन मौजूदा रेल बजट में मयूरभंज जिले को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है और केवल 1,000 रुपये आवंटित किए गए हैं.
बीजद कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में विरोध और तेज किया जाएगा. बाद में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का पुतला फूंका. बीजद कार्यकर्ताओं ने मयूरभंज जिला कलेक्टर द्वारा रेल मंत्री के लिए एक मांग पत्र सौंपा और रायरंगपुर उप कलेक्टर के साथ चर्चा की. हालांकि, मोरोदा विधायक राज किशोर दास, रायरंगपुर के पूर्व विधायक सायबा सुशील हस्दा, पूर्व विधायक भादव हस्दा, काशीनाथ हेम्ब्रम, जिला परिषद सदस्य और विभिन्न क्षेत्रों के कई नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.
पढ़ें:Railway : फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर 32 साल की रेलवे में नौकरी
राज्यसभा सांसद ममता महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 24 नवंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिले के रेल विकास और आर्थिक विकास के लिए पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने बुशमारा चाकुलवा, क्योंझर बादामपहाड़, गोरुम्हिसानी बंगीरीपोशी रेलवे को पूरी सब्सिडी देने का वादा किया और राज्य सरकार आवश्यक भूमि मुफ्त उपलब्ध कराएगी. लेकिन मौजूदा रेल बजट में मयूरभंज जिले को सिर्फ 1,000 रुपये दिए गए हैं और इसकी पूरी तरह अनदेखी की गई है, जिससे मयूरभंज के लोगों को निराशा हुई है.