नई दिल्लीःपंजाब में 28 से 30 सितंबर तक विभिन्न किसान संगठनों की तरफ से रेल रोको आंदोलन किया जाना है. इस आंदोलन को लेकर दिल्ली तक के रेलवे अधिकारी और खुफिया विभाग सतर्क हो गए हैं. रेलवे सुरक्षा के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खुफिया विभाग के लोग और रेलवे अधिकारी दो दिन से पंजाब में डटे हुए हैं और वह सारी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा लेकर ट्रेनों के संचालन तक की पूरी योजना तैयार की गई है.
पंजाब में 28 से 30 सितंबर को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों के किसानों ने रेल रोको आंदोलन करने की घोषणा की है. इसे देखते हुए रेलवे का खुफिया विभाग, आरपीएफ व अन्य विभाग सतर्क हो गया है. इस आंदोलन को किसान के कई संगठनों का समर्थन प्रापत है.
आंदोलन से प्रभावित होगा ट्रेनों का संचालनःपंजाब में कई स्थानों पर रेल रोको आंदोलन होगा. अधिकारियों के मुताबिक आंदोलन के दौरान लोग ट्रेन की पटरी पर उतरेंगे. ऐसे में पंजाब या इस रूट से आगे जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को देखते हुए ट्रेनों को रद्द करने, डायवर्ट करने या पंजाब से पहले तक संचालन करने का निर्णय लिया जाएगा.
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक 24 घंटे में सबसे अधिक ट्रेनें दिल्ली से पंजाब की ओर जाती हैं. इनमें कुछ दिल्ली से पंजाब और कुछ आगे तक जाती हैं. कई ट्रेनें दिल्ली होते हुए पंजाब की ओर जाती हैं. ऐसे में रेल रोको आंदोलन के दौरान किन ट्रेनों को रद्द किया जाएगा. कौन-सी ट्रेन को डाइवर्ट किया जाएगा, इस पर निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः
- पंजाब में 'रेल रोको आंदोलन' से प्रभावित होगा ट्रेनों का संचालन, हो सकती है दिल्लीवासियों को परेशानी
- Farmers Protest at Ramlila Maidan: एक माह में दूसरी बार दिल्ली में जुटे किसान, निशाना 2024