छिंदवाड़ा : बैतूल जिले के आमला से नागपुर तक मेमू ट्रेन (Amla to Nagpur MEMU train) का परिचालन 18 नवंबर से शुरू किया जाएगा, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों में खुशी की लहर है, लेकिन एक नोटिस ने उनकी खुशियों पर पानी फेर दिया. अजब एमपी के गजब रेलवे के इस अजब-गजब नोटिस पर जिसकी भी नजर पड़ती है, वही सोच में पड़ जाता है.
भारतीय रेलवे का अजब गजब फरमान
छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर एक नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि जिनको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, वही ट्रेन में यात्रा करें और सबसे बड़ी बात है कि 18 साल से कम उम्र के लोग इस ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकेंगे.
नाबालिग नहीं कर सकेंगे इस ट्रेन में यात्रा
नागपुर से आमला तक चलने वाली मेमू ट्रेन में 18 साल से कम उम्र के यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगे, जिसके लिए बाकायदा पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर नोटिस भी चस्पा किया गया है, जिसमें साफ लिखा है कि इस ट्रेन में 18 साल से कम उम्र के यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं है.