नई दिल्ली:रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पूरे देश में करीब 4 हजार रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की शुरूआत की है.
जानकारी के मुताबिक इन 4 हजार रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा पहले 30 मिनट तक फ्री उपलब्ध होगी. इस दौरान 1एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. वहीं, 34 एमबीपीएस की तेज स्पीड और 30 मिनट से ज्यादा वाईफाई का प्रयोग करने के लिए अलग से प्लान लेना होगा.
इसके अलावा रेलटेल ने दैनिक आधार पर भी इंटरनेट सेवाओं के लिए भी प्लान लॉन्च किए हैं. 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये और 30 रुपये के प्लान में क्रमश: 5 जीबी, 10 जीबी और 20 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगा. जिनकी वैधता केवल 5 दिनों के लिए होगी. इसके अलावा मासिक पैक की कीमत 70 रूपये तय की गई है, जिसमें 60 जीबी डेटा मिलेगा.
मीडिया को संबोधित करते हुए रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के 20 स्टेशनों पर प्रीपेड वाईफाई का विस्तृत परीक्षण किया था. उसके बाद ही पूरे भारत में 4,000 रेलवे स्टेशनों पर इस योजना को शुरू किया है. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन अगले 2 महीनों में हम रेलटेल वाईफाई के साथ सभी रेलवे स्टेशनों पर इन योजनाओं को शुरू करने की योजना बना रहे हैं.
वर्तमान में रेलटेल ने 59,098 मार्ग किलोमीटर तक ऑप्टिक फाइबर बिछाया है. इस वजह से 5,957 रेलवे स्टेशनों को वाईफाई से जोड़ा गया है. वहीं, कोरोना से पहले 2.9 करोड़ से अधिक लोग मासिक आधार पर इन सेवाओं का उपयोग कर रहे थे.
पढे़ं:ई. श्रीधरन ने किया निरीक्षण, सरकार को जल्द सौंपा जाएगा पलारीवट्टोम पुल
रेल मंत्रालय के इस सार्वजनिक उपक्रम को प्रति वर्ष 10 से 15 करोड़ के राजस्व की उम्मीद है. इसके अलावा 2000 रेलवे स्टेशनों पर रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क भी शुरू होगा. स्टेशन भवन, प्रवेश द्वार, मंच, वेटिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज इत्यादि पर डिस्प्ले स्क्रीन लगाई जाएंगी. पुनीत चावला ने बताया कि यह योजना अगले 2 वर्षों में शुरू हो जाएगी. रेलटेल को प्वाइंट-टू-पॉइंट लिंक के कमीशन के लिए बीएसएनएल से प्रति वर्ष 25.46 करोड़ रुपये का अग्रिम खरीद ऑर्डर भी मिला है.