रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने बड़े स्तर पर रेल रोको आंदोलन किया. राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव,कोरबा,करगीरोड और सरगुजा के कई स्टेशनों पर कांग्रेसियों ने रेल रोकी.इस दौरान रेलवे पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी की भी खबरें सामने आई.लेकिन कांग्रेसियों ने अपना आंदोलन बंद नहीं किया. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली हजारों ट्रेनों को बिना किसी शेड्यूल और जानकारी के रद्द कर रही है.जिससे आम जनता परेशान हो रही है. पिछले एक साल से लगातार ट्रेनें या तो लेट चल रही हैं या फिर त्यौहार आने से पहले ट्रेनें रद्द कर दी जाती हैं.
कांग्रेसियों का आरोप अडाणी को रेल देने की तैयारी :कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर रेलवे को लोगों के इस्तेमाल करने लायक नहीं रहने देना चाहती.केंद्र चाहती है कि रेल से आम जनता का मोह भंग हो जाए ताकि घाटा दिखाकर रेलवे को प्राइवेट हाथों में सौंप दिया जाए.कांग्रेस ने ट्रेनों को रद्द करने के पीछे सोची समझी साजिश का हवाला दिया है. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार रेलवे को अडानी को देना चाह रही है
रायपुर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन : रायपुर मेंरेल रोको आंदोलन की शुरुआत एक जनसभा से हुई.जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के हनुमान मंदिर के सामने एक बड़ा मंच लगाया.इस मंच से केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस नेताओं ने हमला बोला.इसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रेल रोकने के लिए रायपुर स्टेशन के अंदर प्रवेश कर गए.रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन के गेट में बैरिकेड्स लगा रखे थे.जिसे कांग्रेसियों ने तोड़ दिया और स्टेशन के अंदर घुस गए.इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय पटरी पर लेट गए.
दुर्ग में मालगाड़ी के इंजन पर चढ़े कांग्रेसी :वहीं दुर्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन में घुसकर हंगामा किया.कांग्रेस इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे की रेलवे पुलिस सिवाय देखने के कुछ ना कर सकी.कांग्रेस कार्यकर्ता स्टेशन के अंदर घुसे और पटरियों पर बैठक गए.इस दौरान अप और डाउन लाइन से आने वाली मालगाड़ियों को स्टेशन पर ही रोक दिया गया.जिसके बाद नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी रेलवे इंजन पर चढ़ गए. इस दौरान प्लेटफॉर्म में जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद थे.
बिलासपुर में पटरियों पर लेटे आंदोलनकारी:बिलासपुर में कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन का असर देखने को मिला. यहां सुबह से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. कोटा स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन आई. ट्रेन रुकने के बाद सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता रेल की पटरी के आगे लेट गए. उसके बाद उन्होंने राहुल गांधी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अंबानी और अडानी हाय हाय के नारे भी लगाए.