दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेल रोको आंदोलन: रेलवे ट्रैक पर किसानों का प्रदर्शन असरदार, ट्रेनों की आवाजाही ठप - RAIL ROKO ANDOLAN LIVE UPDATES

रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान
रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान

By

Published : Oct 18, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 6:37 PM IST

17:36 October 18

फिरोजपुर में किसानों ने रेल रोका

फिरोजपुर में किसानों ने रेल रोका

पंजाब के फिरोजपुर में खाई वाला अड्डे के पास बने फाटक पर भारत किसान यूनियन डकौदा की तरफ से हनुमानगड़ को जाने वाली रेल गाड़ी को रोका गया. इस दौरान किसानों ने नारेबाजी भी की. किसानों का कहना है कि सरकार को मंत्री को कुर्सी से हटाया जाना चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.

15:10 October 18

पंजाब: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान

किसान संघ के 'रेल रोको' आंदोलन के आह्वान के कारण ट्रेन की आवाजाही प्रभावित होने से लुधियाना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बारे में लुधियाना संयुक्त सीपी/सिटी, दीपक पारीक ने कहा कि हमने कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए यहां पर्याप्त बल तैनात किया है.

14:08 October 18

130 स्थानों पर असर, 50 ट्रेनों की आवाजाही बाधित: सीपीआरओ

उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण पंजाब और हरियाणा के 130 स्थानों पर करीब 50 ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई हैं.

13:49 October 18

ओडिशा: केंदुझरगढ़ रेलवे स्टेशन पर किसानों का प्रदर्शन

ओडिशा में किसानों का रेल रोको

ओडिशा कृषक सभा की ओर से केंदुझरगढ़ स्टेशन पर रेल रोको किया गया है. संगठन ने कृषि अधिनियम को निरस्त करने, लक्ष्मीपुर घटना में राज्य मंत्री के इस्तीफे और कृषि उत्पादों के लिए रियायती मूल्य प्रदान करने के लिए कानून लागू करने की मांग की है. इस दौरान आज सौ से अधिक कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए हैं.

13:17 October 18

काशीपुर में किसानों ने रोकी ट्रेन, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

काशीपुर में किसानों ने रोकी ट्रेन

किसान आंदोलन के चलते संयुक्त किसान मोर्चा के 'रेल रोको आंदोलन' के आह्वान पर काशीपुर में किसानों ने काशीपुर से बरेली जाने वाली डेमू स्पेशल ट्रेन को 10 मिनट से रोका हुआ है. वहीं, मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.

13:14 October 18

रेलवे ट्रैक पर हिंसा की कोई वारदात नहीं: डीसीपी

रेलवे डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस सभी रेलवे स्टेशनों और पटरियों पर गश्त कर रही है. अब तक, किसी भी रेलवे ट्रैक पर गड़बड़ी या ट्रेनों के रद्द होने की कोई खबर नहीं है. हम पड़ोसी राज्यों के जीआरपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

12:42 October 18

पंजाब: आमजन को हो रही परेशानी

चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन के यात्रियों का कहना है कि किसान संघ द्वारा चल रहे 'रेल रोको' आंदोलन के कारण एसएएस नगर जिले की डेरा बस्सी तहसील के दप्पर स्टेशन पर ट्रेन को रोके जाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

12:39 October 18

गाजियाबाद: मालगाड़ी को रोकते हुए रेल के ऊपर चढ़ गए किसान

जानकारी देते संवाददाता

नई दिल्ली/गाजियाबाद :संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को देश भर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इसके मद्देनजर जनपद गाजियाबाद के किसानों ने मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने का फैसला लिया था. ऐसे में मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर जब किसान पहुंचे, तो रेलवे स्टेशन पर सामने से मालगाड़ी आ रही थी. किसान रेलवे ट्रैक पर कूद गए और मालगाड़ी को रोकते हुए रेल के ऊपर चढ़ गए. 

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी जय कुमार मलिक का कहना है कि लखीमपुर खीरी कांड को लेकर किसानों में रोष पनप रहा है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा की मांग है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए और किसानों को इंसाफ दिया जाए, क्योंकि जब तक गृह राज्य मंत्री को उसके पद से बर्खास्त नहीं किया जाएगा, मृतक किसानों को इंसाफ नहीं मिलेगा. वहीं, दूसरी ओर किसानों ने कृषि कानूनों की वापसी और MSP पर गारंटी की मांग को लेकर भी आवाज उठाई है.

12:02 October 18

पंजाब: अमृतसर में देवी दासपुरा गांव में प्रदर्शनकारी किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे

नई दिल्ली : संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने ऐलान किया है कि लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज देश भर में 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस आह्वान के बाद ट्रेन से सफर करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक प्रभावी रहा.  

पंजाब के अमृतसर में देवी दासपुरा गांव में प्रदर्शनकारी किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे रहे. रेल रोको आंदोलन के चलते फिरोजपुर मंडल में पांच यात्री ट्रेनों को रोका गया.

हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं, ​रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर सोनीपत जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कराए गए थे.

लखनऊ में धारा 144 लगाई गई

लखनऊ पुलिस ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर जिले में सीआरपीसी की धारा-144 लगी रही.

भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि हमने अपने संगठन के लोगों से रेल रोको आंदोलन की रूप रेखा बनाई है. सभी जिलों के किसान नेताओं को जरूरी दिशानिर्देश दे दिए गए हैं. जिला स्तर पर हमारे किसान रेलवे स्टेशनों पर जाकर रेल सेवाएं बाधित किया गया.

बता दें कि सोमवार की सुबह किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि 'रेल रोको आंदोलन' अलग-अलग जिलों में अलग-अलग जगह होगा. पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है ​कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है. भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को एक बयान में मांग की कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए, ताकि लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय मिल सके.

Last Updated : Oct 18, 2021, 6:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details