नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) में हंगामे के कारण कार्यवाही में लगातार व्यवधान आ रहा है. हालांकि, इसी बीच सरकार कई सांसदों के सवालों पर दिलचस्प जवाब भी दे रही है. इन्हीं में एक सवाल मिजोरम में रेलवे परियोजनाओं से जुड़ा है. सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर के लिए 74,485 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी है.
वैष्णव ने बताया कि 2009 से 2014 के दौरान पूर्वोत्तर के लिए 2122 करोड़ प्रतिवर्ष दिए जाते थे. अब 7292 करोड़ दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे सांसद से निजी रूप से मुलाकात के बाद उनकी जरूरतों पर विचार करेंगे.