दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Train Accident : रघुनाथपुर में अब ट्रायल रन के दौरान डिरेल हुआ रेल इंजन, उठे सवाल - तकनीकी टीम के मेंटेनेंस पर उठा सवाल

बिहार के बक्सर में रेल हादसा के 48 घंटे के अंदर फिर दोबारा ट्रेन डिरेल हो गई. इस हादसे के बाद रेलवे की तकनीकी टीम पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 10:15 PM IST

बक्सर : 48 घंटे के भीतर बिहार के बक्सर में दूसरी बार रेल इंजन बेपटरी हो गया. ये हादसा दोबारा तब हुआ जब ट्रैक रेस्टोरेशन के बाद डाउन लाइन पर ट्रायल किया जा रहा था. लूप लाइन से ट्रेन के इंजन को जब इस पटरी से गुजारा गया तो वह पटरी छोड़कर नीचे उतर गया. इस हादसे के बाद रेलवे की तकनीकी टीम के मेंटेनेंस पर सवाल भी उठने शुरू हो गए है. इधर अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए. हादसा रात 8.30 मिनट पर हुआ.

ये भी पढ़ें- Buxar Train Accident पर बड़ा अपडेट, अप ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा, डाउन लाइन पर तेजी से चल रहा काम

अब डिरेल हुआ ट्रायल रेल इंजन: अप लाइन पर परिचालन शुरू होने के बाद युद्धस्तर पर डाउन लाइन को मरम्मत कर इंजीनियरों की टीम जैसे ही लगभग रात 8 बजकर 30 मिनट पर ट्रायल इंजन को डाउन लाइन में दौड़ाया, लूप लाइन से डाउन लाइन पर आते ही ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. इस हादसे के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान पीछे से ट्रायल के दौरान आ रहे क्रेन से पहले डिरेल इंजन को उठाकर पटरी पर रख देने की भरपूर कोशिशें हुई, लेकिन नाकाम साबित हुई.

तकनीकी टीम के मेंटेनेंस पर उठा सवाल : इंजीनियरों के अलावा 3 हजार वर्करों और दर्जनों क्रेन के सहारे डाउन लाइन को मरम्मत करने वली तकनीकी टीम के मेंटेनेंस पर सवाल उठने लगा है. ट्रायल के लिए इंजन को दौड़ाने की इजाजत तकनीकी टीम ने दी उस समय सब कुछ बेहतर होने का दावा किया, फिर लूप लाइन से डाउन लाइन में आने के साथ ही ट्रायल इंजन डिरेल हो गया.

क्या कहते हैं अधिकारी: ट्रायल के दौरान इंजन की डिरेल होने की पुष्टि आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने करते हुए बताया कि लूप लाइन से मेन लाइन में आने के साथ ही ट्रायल इंजन के पहिया उतर गये, जिसे पटरी पर रखने के लिए लगातार काम चल रहा है. गौरतलब है कि ट्रायल इंजन को डिरेल होने के बाद तकनीकी टीम के कार्यशाली सवालों में है.

संबंधित खबरें-

Bihar Train Accident : बक्सर रेल हादसे के 13 घंटे बाद भी नहीं शुरू हो पाया परिचालन, अभी भी राहत कार्य जारी

Bihar Train Accident : बक्सर ट्रेन हादसे के पीछे साजिश तो नहीं..? कई जगह टूटी मिली पटरियां, रेलवे ने बनाई हाईलेवल जांच कमेटी

Bihar Train Accident : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में अब तक 5 की मौत.. बोले ट्रेन के गार्ड- '100 की रफ्तार में हुआ हादसा'

Last Updated : Oct 13, 2023, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details