दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बुधवार से दो राज्यों में रेल चक्का जाम, कुड़मी समाज ने की एसटी का दर्जा देने की मांग, अभी से ट्रेन सेवा प्रभावित - रांची न्यूज

कुड़मी/कुरमी समाज आंदोलन की जबरदस्त तैयारी में है. बुधवार से टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा रेल चक्का जाम करेगा. ये लोग एसटी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं.

कुड़मी आंदोलन
कुड़मी आंदोलन (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 10:38 PM IST

रांची:आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर कुड़मी/कुरमी समाज एक बार फिर गोलबंद हो गया है. टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा ने 20 सितंबर से झारखंड के मूरी रेलवे स्टेशन, गोमो रेलवे स्टेशन, नीमडीह रेलवे स्टेशन और घाघरा रेलवे स्टेशन के अलावा ओडिशा के हरिश्चंद्रपुर रेलवे स्टेशन, जराइकेला रेलवे स्टेशन और धनपुर रेलवे स्टेशन पर रेल टेका जाम यानी रेल चक्का जाम आंदोलन की घोषणा कर दी है. इस आंदोलन में पश्चिम बंगाल के संगठन भी शामिल थे, लेकिन उन्होंने अपना आंदोलन वापस ले लिया है, इसलिए दक्षिण पूर्व रेलवे की सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चलेंगी.

ये भी पढ़ें-कुड़मी आंदोलन को लेकर रांची रेल मंडल ने उठाए एहतियाती कदम, कई ट्रेन रद्द तो कई के मार्ग में बदलाव

मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि 1931 तक कुरमी को एसटी का दर्जा मिला था लेकिन 1950 में लिस्ट से बाहर कर दिया गया. इसको तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी सरकारी भूल बताया था. लेकिन आज तक उसपर अमल नहीं हुआ. अब आर-पार की लड़ाई होगी. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने भी मांग की अनुशंसा की थी लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने भी चुप्पी साध ली.

टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा की क्या है तैयारी:मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने ईटीवी भारत को बताया कि इस आंदोलन में किसी भी राजनीतिक दल का दखल नहीं होगा. लेकिन समाज से जुड़े सांसद और विधायक एक आम कुड़मी बनकर आएंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बुधवार (20 सितंबर) सुबह से ही मूरी रेलवे स्टेशन पर कम से कम 10 हजार की संख्या में समाज के लोग ट्रैक पर उतरेंगे. दिन चढ़ने के साथ भीड़ और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हर दिन तीनों वक्त 10 हजार लोगों को एक माह तक खिलाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए टेंट भी लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में कुड़मी/कुरमी समाज की आबादी 25.5 प्रतिशत यानी करीब 80 से 85 लाख है. फिर भी हमारे साथ भेदभाव हो रहा है.

किन-किन संगठनों का आंदोलन को मिलेगा साथ:टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार के मुताबिक खेमासुली, कुस्तौर और नीमडीह में आदिवासी कुड़मी समाज के नेतृत्व में आंदोलन होगा. गोमो में वृहद झारखंड कुड़मी मंच आंदोलन का नेतृत्व करेगा. घाघरा-मनोहरपुर में कुड़मी युवा मोर्चा आंदोलन को संभालेगा. वहीं हरिश्चचंद्रपुर और जराइकेला में कुड़मी सेना आवाज बुलंद करेगी.

अलर्ट पर रांची रेल मंडल:कुरमी आंदोलन को देखते हुए रेलवे भी अलर्ट पर है. रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्य सरकार को इसकी सूचना दे दी गई है. रेल मंडल के स्तर पर आंदोलनकारी संगठनों से बात कर यह बताया गया है कि रेल रोकने का सीधा खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ता है. इसलिए इसपर विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. इसी वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कई के रूट बदल दिए गए हैं.

कुरमी समाज द्वारा दिनांक 20/09/2023 को आहूत जन आंदोलन की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित विभिन्न ट्रेनों को रद्द एवं ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था, जिसमे बदलाव किया गया हैं. प्रभावित ट्रेनों की सूची निम्न अनुसार हैं:-

ट्रेंनें रद्द रहेंगी

  1. ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल - सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 को रद्द रहेगी.
  2. ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर - रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 को रद्द रहेगी.
  3. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 को रद्द रहेगी.
  4. ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या - रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 को रद्द रहेगी.

ट्रेनें जिन्हें रद्द किया गया था, अब सामान्य रूप से परिचालित होंगी

  1. ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार - पुरी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 का सामान्य परिचालन होगा.
  2. ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 का सामान्य परिचालन होगा.
  3. ट्रेन संख्या 18616 हटिया - हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 का सामान्य परिचालन होगा.
  4. ट्रेन संख्या 02831 धनबाद - भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 का सामान्य परिचालन होगा.
  5. ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी - टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/09/2023 का सामान्य परिचालन होगा.

ट्रेंनें जिनके मार्ग में परिवर्तन किया गया था, अब अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी

  1. ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहार - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.
  2. ट्रेन संख्या 12878 नई दिल्ली - रांची गरीबरथ एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.
  3. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.
  4. ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली - भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.
  5. ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुझा - धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/09/2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.
  6. ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी - संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.

इसी साल अप्रैल में भी हुआ था आंदोलन:ऐसा नहीं है कि कुरमी समाज के लोग एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर पहली बार आंदोलन करने जा रहे हैं. इसी साल अप्रैल माह में खड़गपुर मंडल के खेमासुली रेलवे स्टेशन और आद्रा रेल मंडल के कुस्तौर में आदिवासी कुड़मी समाज ने रेल चक्का जाम किया था. इसकी वजह से कई दिनों तक दर्जनों ट्रेनें रद्द हुईं थीं और दर्जनों ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा था. उस दौरान भी आंदोलन स्थलों पर खाने-पीने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर एकजुटता दिखाई गई थी. लेकिन इस बार झारखंड के संगठन भी इस आंदोलन में कूद पड़े हैं. आपको बता दें कि कुड़मी/कुरमी समाज के जनप्रतिनिधि भी इस मांग को अलग-अलग फोरम पर उठाते रहे हैं लेकिन पार्टी का समर्थन नहीं मिलने की वजह से राजनीतिक रूप से आंदोलन नहीं कर पाए हैं. अब देखना है कि इस आंदोलन के दौरान समाज के किन-किन दलों के जनप्रतिनिधि आवाज बुलंद करने के लिए पहुंचते हैं.

Last Updated : Sep 19, 2023, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details