मुंबई: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और अन्य एजेंसियों ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में रविवार को चौथे दिन खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू किया. यहां भारी भूस्खलन के कारण कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एनडीआरएफ के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू होने के बाद अब तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है.
अधिकारियों ने पहले कहा था कि भूस्खलन में मरने वालों की संख्या शनिवार को 27 हो गई, जबकि 81 लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मुंबई से लगभग 80 किमी दूर स्थित खालापुर तहसील के अंतर्गत एक पहाड़ी ढलान पर स्थित आदिवासी गांव में भूस्खलन बुधवार रात को हुआ. अधिकारियों ने बताया कि गांव के 48 में से कम से कम 17 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से भूस्खलन के मलबे में दब गए.
खराब रोशनी और खराब मौसम के कारण शनिवार रात को खोज एवं बचाव अभियान बंद कर दिया गया था और रविवार सुबह फिर से शुरू किया गया. बचाव अभियान मैन्युअल रूप से चलाया जा रहा है क्योंकि पक्की सड़क के अभाव में मिट्टी खोदने वालों और खुदाई करने वालों को आसानी से गांव तक नहीं ले जाया जा सकता है.