दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Raigarh News: ब्वॉयफ्रेंड ने पार की थी जुल्मों सितम की इंतेहा, मौत से पहले के वीडियो में युवती ने खोले राज - सिम्स अस्पताल बिलासपुर

"वो उसे मारता था, उसे प्रताड़ित करता था, मेरे बच्चे से भी वह मुझे दूर रखता था." यह आरोप रायगढ़ में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती का है. जिसने अपने मौत से पहले वीडियो बनाकर ब्वॉयफ्रेंड पर यह आरोप लगाया है. युवती की मौत के बाद गुरुवार को उसका यह वीडियो सामने आया है. जिसमें युवती ने पूरे मामले का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर युवती के ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है.

Raigarh girl murder case
ब्वॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 9:21 AM IST

रायगढ़ में युवती की संदिग्ध मौत

रायगढ़: बीते मंगलवार को रायगढ़ के चक्रधरनगर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक, युवती को उसके ब्वॉयफ्रेंड ने गर्भपात की दवा खिलाई थी, जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामले में युवती के ब्वॉयफ्रेंड पर चक्रधरनगर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं गुरुवार को युवती का एक वीडियो सामने आया है, जो उसके मौत से पहले का बताया जै रहा है.

युवती ने वीडियो में क्या बताया? : मामले में सामने आए वीडियो में युवती ने आरोप लगया है कि, "ब्वॉयफ्रेंड ने खुद को अविवाहित बताकर साल भर उसे लिव इन रिलेशन में रखा था. लेकिन मेरे साथ उसने शादी नहीं की. आज उसकी वजह से मैं हॉस्पिटल में हूं. वह मुझे शुरु से मारता था, प्रताड़ित करता था. मुझे हर जगह चोटें मिलती जा रही है. कभी मेरे बारे में नहीं सोचा. उसकी एक बीवी थी, वहा शादीशुदा था. तो मुझे शुरु में छोड़ देता. मैं भाग कर आई, तो मै बच्ची थी, मुझे समझा सकता था. मेरे पूरे फेस में उसके मारने के निशान हैं. हाथ में काटने के निशान हैं. मुझे न्याय चाहिए. वह किसी भी हाल में मुझे परेशान न करे."

युवती ने प्रताड़िना के लगाए आरोप: युवती ने लगाया कि "वह हर समय मुझे प्रताड़ित करता है. मेरे भी तो लाईफ है. जब वह शादीशुदा जिंदगी जी सकता है, तो मैं उसके बिना भी तो रहना सीख सकती हूं. मुझे सिर्फ न्याय चाहिए, अभी मैं बहुत ज्यादा सीरीयस कंडिशन में हूं. मैं ठीक से चल भी नहीं सकती. अभी मेरे परिवार वाले मेरे साथ हैं. मैं सिर्फ इंसाफ चाहती हूं, एक रिक्वेस्ट करती हूं कि ब्वॉयफ्रेंड को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. उसके पुराने कॉल्स की रिकॉर्डिंग्स मेरे पास है. मुझे बस उससे अलग होकर रहना है, वह मुझे अलग होने नहीं देता. मुझे इंसाफ चाहिए."

अपने बच्चे से भी अलग करने का लगाया आरोप: युवती ने वीडियो में बताया है कि "उसका एक बेबी भी हुआ था, जो जन्म के दूसरे दिन तक साथ था. लेकिन तीसरे ही दिन वह बेवी को किसी को दे गया और कभी वापस नहीं लाया. जब मैं हॉस्पिटल में थी, तो जबरदस्ती उसने कई दस्तवेज पर मेरे साइन करा लिये थे. मैं बहुत रोई कि मेरे बेबी को वापस ला दो करके, लेकिन उसने कभी भी नहीं कहा कि वह बच्चे को लाएगा. वह मुझे रूम में बंद कर ताला लगाकर चला जाता था."

Korba News: 3D स्क्रीनिंग मशीन से खुलेगा लापता न्यूज़ एंकर की गुमशुदगी का राज
Kawardha News: प्रेमिका ने नहीं दिलाई नई बाइक तो प्रेमी ने मार दिया हथौड़ा
Dantewada News: शादीशुदा महिला के साथ हैवानियत, संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

क्या है पूरा मामला? : युवती की हत्या का यह मामला रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है. जा नकारी के मुताबिक, लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. मामले में युवती के साथी युवक पर आरोप है कि गर्भपात की दवा खिलाने पर युवती की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे फौरन ईलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.

"चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर आवास में मेडिकल कॉलेज के पास किराये के मकान में रहने वाली युवती की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में 8 मार्च को इलाज दौरान संदिग्ध मौत हुई थी. जांच में मृतिका के परिजनों से बयान लेकर जांच शुरु की गई. मामले में दानिश खान उर्फ समीर हसन युवती को अविवाहित बताकर उसके साथ रिलेशनशिप में रहता था. जांच में आरोपी दानिश खान द्वारा जानबूझकर असुरक्षित तरीके से गर्भपात के लिए अज्ञात दवा खिलाने से ईलाज दौरान युवती की मृत्यु होना पाया गया. जिसके बाद चक्रधरनगर थाना में 29 मई को आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया गया."- संजय महादेवा, एएसपी, रायगढ़

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: मामले में खुलासा हुआ है कि शादीशुदा होते हुए भी आरोपी ने युवती को कुंवारा होना बताया था. युवक के पहले से विवाहित होने का पता चलने के बाद से ही दोनों में लड़ाई होने लगी थी. रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज इलाके में दोनों युवक युवती किराए के मकान रहते थे. आरोपी का नाम दानिश खान बताया जा रहा है. युवती की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Jun 2, 2023, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details