दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Raid in Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा में पांच आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम

SIU ने डोडा जिले में आतंकवाद को फिर से खड़ा करने के लिए प्रयास कर रहे पांच स्थानीय आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 10:06 PM IST

डोडा: जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने शनिवार को पांच स्थानीय आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की, जो वर्तमान में सीमा पार से अतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं और डोडा जिले में आतंकवाद को फिर से खड़ा करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

डोडा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 2021 में पांच आतंकवादियों के खिलाफ दर्ज एक मामले के संबंध में गंडोह क्षेत्र में एसआईयू ने छापेमारी की.

अधिकारी ने कहा कि छापेमारी से सबूत इकट्ठा करने और आतंकवादियों के समर्थकों तथा हमदर्दों की पहचान करने में मदद मिलेगी जो सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.

कयूम ने बताया कि जिन आतंकवादियों के घरों की तलाशी ली गई, उनमें तंता कहारा के अट्टा मोहम्मद उर्फ ​​​​आदिल मुबस्सिर, कुंतल-तांता के मोहम्मद यासिर उर्फ ​​शाहिद, मोहम्मद शफी उर्फ ​​नदीम भाई, त्रिंकल कहारा के अमजद अली उर्फ ​​​​राशिद और माजिद हुसैन उर्फ ​​अबू जाहिद साकिब शामिल हैं.

कयूम ने कहा, "ये सभी स्थानीय आतंकवादी 1990 के दशक की शुरुआत में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चले गए थे और वर्तमान में पाकिस्तान से काम कर रहे हैं. वे वर्चुअल माध्यम से स्थानीय युवाओं से संपर्क करके और उन्हें उकसाकर डोडा में आतंकवाद को फिर से खड़ा करने के लिए हताश प्रयास कर रहे हैं."

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा की समीक्षा के लिए मंडलायुक्त कार्यालय जम्मू में एक बैठक आयोजित की गई. संभागीय आयुक्त जम्मू रमेश कुमार और एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने संयुक्त रूप से संभाग के सभी जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा की समीक्षा की. बैठक में सभी जिलों के डीसी, एसएसपी और खुफिया अधिकारी शामिल हुए.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें:NIA ने तीन खालिस्तानी हमदर्दों और गैंगस्टरों के खिलाफ जारी किया एलओसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details