दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेजन के नाम से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, यूएसए के लोगों से करते थे ठगी...16 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने अमेजन के नाम से चलाए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर पर (Fake call centre being run in name of Amazon) छापेमारी की कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fake call centre being run in name of Amazon, Fake call centre in Chittorgarh
अमेजन के नाम से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर.

By

Published : Nov 27, 2022, 3:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में कोटा मार्ग स्थित एक होटल पर छापा मारकर (Raid on Fake call centre in Chittorgarh) अमेजन के नाम से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा है. इस कॉल सेंटर के जरिए यूएसए के लोगों को ठगा जा रहा था. पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से अधिकतर पूर्वोत्तर भारत के हैं.

कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान गोपाल नगर स्थित एक होटल पर पर छापा मारा गया. यहां एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. मौके पर 16 लोग पाए गए जो कि कंप्यूटर और इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन काम कर रहे थे. पुलिस को देखकर यह लोग घबरा गए. मौके पर पाए गए दस्तावेजों से सामने आया कि यहां से अमेजन कंपनी के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था.

अमेजन के नाम से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर.

पढ़ें. अलवर में स्पा सेंटर पर रेड, युवक-युवती डिटेन...नाबालिग भी शामिल

इन सेंटर के जरिए यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के लोगों के साथ ठगी की जा रही (Fake call centre being run in name of Amazon) थी. गिरफ्तार किए गए लोगों में कुछ स्थानीय लोगों के अलावा अधिकांश मणिपुर, मेघालय और नागालैंड के हैं. मौके से कंप्यूटर सहित ऑनलाइन ठगी के काम में आने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और शीघ्र ही इसमें लिप्त लोगों के नाम का खुलासा किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details