चित्तौड़गढ़. कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में कोटा मार्ग स्थित एक होटल पर छापा मारकर (Raid on Fake call centre in Chittorgarh) अमेजन के नाम से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा है. इस कॉल सेंटर के जरिए यूएसए के लोगों को ठगा जा रहा था. पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से अधिकतर पूर्वोत्तर भारत के हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान गोपाल नगर स्थित एक होटल पर पर छापा मारा गया. यहां एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. मौके पर 16 लोग पाए गए जो कि कंप्यूटर और इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन काम कर रहे थे. पुलिस को देखकर यह लोग घबरा गए. मौके पर पाए गए दस्तावेजों से सामने आया कि यहां से अमेजन कंपनी के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था.