नागपुर :शहर के फायरिंग एरिया में केमिकल और मूंगफली का इस्तेमाल कर नकली पिस्ता बनाया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर 120 किलो नकली पिस्ता बरामद किया है. साथ ही करीब साढ़े बारह लाख का माल जब्त किया है. आम तौर पर बाजार में 100 रुपये से लेकर 140 रुपये किलो मूंगफली बिक रही है. जालसाज इसी मूंगफली का इस्तेमाल कर नकली पिस्ता तैयार कर रहे थे (Fake Pista Factory).
पुलिस ने ये कार्रवाई सर्किल 3 के पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने के नेतृत्व में एक सूचना के आधार पर की. दरअसल पुलिस को गणेशपेठ इलाके में एम्प्रेस मॉल के पास एक कार की तलाशी के दौरान मूंगफली और नकली पिस्ता मिला था. इस पर पुलिस ने कार चालक मनोज नंदनवर से पूछताछ की. उससे जानकारी लेने के बाद सूचना तत्काल उपायुक्त गजानन राजमाने और सहायक आयुक्त सचिन थोरबोले को दी गई.
जब उनके मार्गदर्शन में अपराध इकाई के कर्मचारियों ने कारखाने पर छापा मारा तो तीन बोरों में रखा 40 किलो नकली पिस्ता बरामद हुआ. फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल पर दो मजदूरों को मशीन से पिस्ता काटते और ऊपर की मंजिल पर मिलावटी पिस्ता सुखाते मिले. बाजार में पिस्ता करीब 11 सौ रुपये किलो है.