दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Atiq Ahmed: कहां छिपा है रईस गजनवी?.. लगा रहा था 'अतीक अहमद अमर रहे' के नारे, अब ढूंढ रही पुलिस - Mafia Ateeq Ahmed

बिहार के पटना में यूपी के माफिया अतीक अहमद के पक्ष में नारेबाजी करना रईस गजनवी को महंगा पड़ गया है. अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. दरअसल रईस गजनवी ने पटना के स्टेशन स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए थे.

Atiq Ahmed
Atiq Ahmed

By

Published : Apr 21, 2023, 6:28 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 8:26 PM IST

रईस गजनवी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

पटना: उत्तरप्रदेश के माफिया अतीक अहमदके समर्थन में पटना में जमकर नारे लगाए गए. नमाजी रईस गजनवी ने अतीक अहमद के पक्ष में नारे तो लगाए ही साथ ही योगी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए साथ ही कहा कि अतीक को शहादत मिली है यानी कि वे शहीद हुए हैं. अतीक की हत्या को लेकर रईस ने यूपी सरकार, पुलिस और मीडिया को आड़े हाथों लिया था. ऐसे में अब रईस गजनवी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली थाने की पुलिस पटना जंक्शन स्थित उसके दुकान पहुंची है. साथ ही जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दिए गए हैं.

पढ़ें-Patna News: 'अतीक अहमद अमर रहे..' मस्जिद कमेटी ने किया खंडन, कहा- 'हम ऐसी बातों का समर्थन नहीं करते'

रईस गजनवी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: अतीक अहमद की हत्या को लेकर रईस गजनवी ने कहा था कि सोची समझी प्लानिंग के तहत मर्डर किया गया और पुलिस हत्यारों को सुरक्षा दे रही है. अगर कोई क्रिमिनल है तो उसके लिए कोर्ट है. पुलिस की कस्टडी में हत्या होना गंभीर बात है. रोजे के समय अतीक की हत्या की गई है. उन्हें शहादत मिली है.

''कुछ वक्तव्य दिए गए हैं. पुलिस जांच कर रही है और पता लगा रही है कि आखिर इसके पीछे मोटिव क्या था. इसकी शुरुआत कहां से हुई. इसको लेकर कोई भी व्यक्ति अपवाह ना फैलाए. पुलिस इलाके में पता लगा रही है कि आखिर इसके पीछे कौन है क्या मोटिव था.''- वैभव शर्मा एसपी सेंट्रल

कौन है रईस गजनवी?: बता दें कि पटना के जामा मस्जिद के पास रईस गजनवी की बैग की दुकान है. हालांकि जब मीडिया ने उससे पूछा कि आप क्या करते हैं तो उन्होंने कहा था कि हम कुछ नहीं करते हैं बल्कि सड़क पर यूं ही घूमते रहते हैं. जानकारी के मुताबिक पहले तो रईस ने अतीक के पक्ष में जमकर नारेबाजी की और जब पुलिस एक्शन में आई तो वह फरार हो गया.

माफिया अतीक अहमद के पक्ष में नारा लगाना पड़ा महंगा: रईस ने अतीक अहमद के पक्ष में जमकर नारे लगाए और यूपी सरकार और पीएम मोदी को कोसा. बता दें कि प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को जेल से अस्पताल ले जाने के दौरान बीच सड़क में गोलियों से भून दिया गया था. इसको लेकर बयानबाजी जारी है. वहीं बीजेपी के नेता रईस गजनवी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

Last Updated : Apr 21, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details