कन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Perfume businessman Piyush Jain)के घर पांचवें दिन भी छापेमारी जारी है, जहां उसके पैतृक आवास पर डीजीजीआई की टीम (DGGI team ) की मौजूदगी में नोटों की गिनती की जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि उसके आवास से लगातार नोटों के मिलने का सिलसिला जारी है. सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह तक 2.40 करोड़ रुपये और कैश मिले हैं. जांच टीम को अब तक पैतृक आवास से 17 करोड़ की नकदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन ऑयल बरामद हुए हैं. नोटों की गिनती के लिए एसबीआई बैंक कर्मियों की टीम (SBI Bank personnel team ) लगाई गई है.
क्या है पूरा मामला
शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर व कन्नौज के पैतृक आवास पर जीएसटी चोरी के शक में छापेमारी की गई थी. टीम को कानपुर वाले घर से 177. 45 करोड़ की नकदी मिली थी. वहीं, पैतृक आवास पर पांच दिनों से छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान लगातार घरों व दीवारों से नकदी मिलने का सिलसिला जारी है.
टीम ने आधिकारिक तौर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पैतृक आवास से अब तक करीब 17 करोड़ रुपये मिले है. साथ ही 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन ऑयल मिला है. जबकि नोटों की गिनती अभी भी जारी है. वहीं, सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह तक 2.40 करोड़ और मिले हैं.