दिल्ली

delhi

कर्नाटक के मंगलौर में PFI सदस्यों के घर पर रेड, 5 हिरासत में

By

Published : Oct 13, 2022, 1:01 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 4:47 PM IST

कर्नाटक के मंगलौर में PFI ने सदस्यों के घर पर छापामारी की. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया. शहर के पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पनाम्बुर, सूरतकल, उल्लाल और उपनगरीय इलाकों के अन्य स्थानों पर छापे मारे.

ETV Bharat
ETV Bharat

मेंगलुरु :कर्नाटक के मेंगलुरु शहर की पुलिस ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) और प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कार्यकर्ताओं के शहर और उपनगरों में स्थित आवासों पर गुरुवार को छापा (PFI members house Raid) मारी की. इस मामले में पीएफआई के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित संगठन पीएफआई और एसडीपीआई के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. शहर के पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पनाम्बुर, सूरतकल, उल्लाल और उपनगरीय इलाकों के अन्य स्थानों पर छापे मारे.

सूत्रों ने बताया कि एसडीपीआई दक्षिण कन्नड़ जिला अध्यक्ष अबूबकर कुलई के शहर के उत्तरी हिस्से के कुलई स्थित आवास पर भी छापे मारे गये. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) और अन्य एजेंसियों ने 22 सितंबर को पीएफआई नेताओं के कार्यालयों और आवासों पर राष्ट्रव्यापी छापेमारी की थी और उसके बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. बाद में, केंद्र ने कथित आतंकवादी गतिविधियों के कारण पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Last Updated : Oct 13, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details