पटनाःबिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस टीम (Special Vigilance team) लगातार कार्रवाई कर रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की टीम ने शनिवार को मसौढ़ी के ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के एक ठिकाने पर छापेमारी (Vigilence Raid On Masaurhi Executive Engineer) की है. पटना के इंद्रपुरी रोड नंबर-7 में छापेमारी चल रही है, जिसमें लाखों नकद सहित करोड़ों की संपत्ति बरामद की जा चुकी है.
"छापेमारी में पचास-साठ लाख रुपये के आसपास नगद रुपये के साथ जेवरात बरामद किए गए हैं. बरामद संपत्ति का आकलन करने के लिए टीम को बुलाया गया है. आकलन के बाद ही स्पष्ट रुप से कहा जा सकता है कि इंजीनियर ने कितनी अवैध संपत्ति अर्जित की है."-एसके महुआर, डीएसपी, निगरानी विभाग
इसे भी पढ़ें- बिहार का धनकुबेर अधिकारीः छापेमारी में मिली बेशुमार दौलत, नकद सवा दो करोड़... 7 करोड़ के जमीन के कागजात बरामद