नई दिल्ली :राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दिल्ली पहुंचने में 108 दिन लगे, लेकिन असली लड़ाई 2023 में शुरू होगी, जब अगले साल की शुरुआत में कर्नाटक विधानसभा चुनाव होंगे.
आम चुनाव की उलटी गिनती भी शुरू हो चुकी है और लगभग 455 दिन बचे हैं. मई 2024 में यह तय हो जाएगा कि देश में किसका शासन होगा. यूपीए 2014 से सत्ता से बाहर है और मोदी लहर ने लगातार दो चुनावों में कांग्रेस को पटखनी दी है.
कांग्रेस को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में महत्वपूर्ण चुनाव का सामना करना है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 108वां दिन है और अब तक 46 जिलों को कवर किया जा चुका है. 3 जनवरी को यात्रा फिर से उत्तर प्रदेश से शुरू होकर हरियाणा, पंजाब और फिर जम्मू-कश्मीर तक जाएगी.
राहुल गांधी 26 जनवरी को श्रीनगर में तिरंगा फहराएंगे. अब तक यात्रा 3200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सारा श्रेय राहुल गांधी को देते हुए कहा, 'इन 108 दिनों में राहुलजी के शारीरिक संघर्ष को तो सबने देखा है, साथ ही लोगों ने यात्रा को बदनाम करने की कोशिश भी देखी है.' कांग्रेस नेता ने भाजपा पर कोविड का डर पैदा करने के लिए भी निशाना साधा और कहा, स्वास्थ्य एक गंभीर मुद्दा है, इसे अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल न करें.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तीन चुनाव कराए गए. कांग्रेस हिमाचल को भाजपा से छीनने में कामयाब रही, लेकिन गुजरात और दिल्ली नगर निगम चुनावों में उसे हार का सामना करना पड़ा. राहुल गांधी बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं और शनिवार को भी उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधने में देर नहीं की.