नई दिल्ली :कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (former prime minister Atal Bihari Vajpayee) के स्मारक पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा से पीएम मोदी को उनका 'राजधर्म' याद आना चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress spokesperson Supriya Shrinate) ने कहा 'मुझे लगता है कि अटलजी के स्मारक पर राहुल गांधी को देखकर पीएम को उनके राजधर्म की याद आनी चाहिए जो अटलजी उन्हें सिखाना चाहते थे. अटलजी ने 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री, जो आज प्रधानमंत्री हैं, राजधर्म की सीख दी थी. राजनीति बड़े दिल से की जाती है और राहुल जी ने आज यही करने की कोशिश की.'
कांग्रेस की ये प्रतिक्रिया राहुल गांधी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारकों का दौरा करने के घंटों बाद आई है.
उन्होंने कहा कि 'जहां तक अटलजी की बात है तो राष्ट्र निर्माण में हर व्यक्ति का योगदान होता है लेकिन राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर भी तपस्या करते हुए गए. जब आप तपस्या करते हैं, तो आप सभी को एक करने का प्रयास करते हैं. यदि भाजपा नेता यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.'
कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, लेकिन उन्होंने गौरव पांधी द्वारा आज सुबह किए गए विवादास्पद ट्वीट से खुद को दूर कर लिया. पांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय से जुड़े हुए हैं. जब कांग्रेस नेताओं को गलती का एहसास हुआ तो पूर्व पीएम वाजपेयी की आलोचना करने वाले ट्वीट को बाद में तब हटा दिया गया.
श्रीनेत ने कहा, 'कांग्रेस का स्टैंड राहुल गांधी का स्टैंड है. 2002 में जब अटलजी ने वर्तमान पीएम को उनके राजधर्म की याद दिलाई तो अटलजी संविधान के साथ खड़े रहे. लेकिन पीएम मोदी ने वह सबक नहीं सीखा और संविधान को ताक पर रख दिया. मुझे उम्मीद है कि वह संविधान का पालन करेंगे और समाज के कुछ तबकों को निशाना बनाने पर रोक लगाएंगे.'