दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल का बीजेपी पर तीखा हमला, पूछा- क्या संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए? - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक आदिवासी युवक की पिटाई और वाहन में बांधकर घसीटे जाने की घटना पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने संविधान की धाराओं का हवाला देकर बीजेपी सरकारों को आड़े हाथों लिया है.

Rahul
Rahul

By

Published : Aug 30, 2021, 4:12 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक को पीटने और देश के कुछ अन्य हिस्सों में भीड़ द्वारा लोगों की पिटाई से संबंधित अलग-अलग घटनाओं को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने सीधा सवाल किया कि क्या संविधान के अनुच्छेद 15 और 25 भी बेच दिए हैं?

उन्होंने इन घटनाओं का उल्लेख करते हुए एक वीडियो साझा किया और ट्वीट किया कि संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए? उल्लेखनीय है कि संविधान के अनुच्छेद 15 के मुताबिक राज्य किसी भी नागरिक के साथ जाति, धर्म, लिंग, जन्म स्थान और वंश के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें-उज्जैन में कबाड़ वाले से जबरन लगवाए 'जय श्रीराम' के नारे, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-मथुरा: दुकान का श्रीनाथ डोसा कॉर्नर नाम रखने पर मुस्लिम युवक की पिटाई

जबकि अनुच्छेद 25 के तहत प्रावधान है कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी धर्म को मानने, आचरण तथा धर्म का प्रचार करने की स्वतंत्रता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details