नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 9-10 सितंबर को जम्मू का दौरा करने वाले हैं. इससे पहले वे 9 अगस्त को भी जम्मू पहुंचे थे और कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था. पार्टी सूत्रों की मानें तो उनके दौरे से कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं.
एएनआई के अनुसार नौ सितंबर को राहुल गांधी जम्मू पहुंचेंगे. फिर वे कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे. अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से गांधी की जम्मू-कश्मीर की यह दूसरी यात्रा होगी. इससे पहले, उन्होंने 9 अगस्त को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया था.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता के 10 सितंबर को माता वैष्णो देवी मंदिर जाने की संभावना है. अपनी पिछली यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने श्रीनगर में नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया था. उन्होंने खीर भवानी मंदिर और हजरत दरगाह शरीफ का भी दौरा किया था.