दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी, पार्टी मुख्यालय का करेंगे उद्घाटन - जम्मू-कश्मीर

राहुल गांधी नौ अगस्त को श्रीनगर पहुंचे. वह जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के पुत्र की शादी में भी शामिल हो सकते हैं.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Aug 9, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Aug 10, 2021, 2:46 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वह यहां पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि गांधी का सोमवार शाम श्रीनगर हवाई अड्डे पर जम्मू कश्मीर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर भी मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का यहां एक होटल में मीर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने का कार्यक्रम है. केंद्रशासित प्रदेश के राजनीतिक दलों के प्रमुखों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को भी आमंत्रित किया गया है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि मंगलवार सुबह राहुल गांधी मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले में खीरभवानी मंदिर और डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल जाएंगे.

पढ़ें -एनआरसी आवेदकों का बायोमेट्रिक डाटा लॉक करने का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाया : हिमंत

उन्होंने कहा कि दिन में साढ़े ग्यारह बजे गांधी शहर के एमए रोड पर कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा, 'पार्टी कार्यालय में गांधी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे.' राहुल गांधी मंगलवार को बाद में दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 10, 2021, 2:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details