दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार पर राहुल का तंज, 'नौकरी ही नहीं बची तो क्या Sunday, क्या Monday!' - क्या Sunday क्या Monday

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में बेराेजगारी का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्हाेंने ट्वीट कहा कि जब नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday!

राहुल राहुल
राहुल

By

Published : Sep 12, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 12:31 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन तले सप्ताहिक छुट्टी और कार्य दिवस के बीच का अंतर समाप्त हो गया है क्योंकि नौकरियां ही नहीं हैं.

गांधी ने ट्विटर पर अमेरिका की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी फोर्ड द्वारा भारत में कारों का उत्पादन बंद करने की घोषणा संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट को टैग किया, जिसमें उद्योग के अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि 4,000 से अधिक छोटी फर्में बंद हो सकती हैं.

राहुल गांधी ने हिंदी में किए एक ट्वीट में कहा, भाजपा सरकार का विकास ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘जब नौकरियां ही नहीं हैं तो क्या रविवार, क्या सोमवार.’

ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया… नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday!

बता दें कि राहुल गांधी ने इसके पहले देश में काेराेना पर नियंत्रण, टीकाकरण जैसे मुद्दाें काे उठाते हुए भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें :मीडिया पर बरसे राहुल, मुंबई हमले पर मनमोहन 'कमजोर' तो पुलवामा पर मोदी 'मजबूत' कैसे?

Last Updated : Sep 12, 2021, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details