नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पार्टी की हरियाणा इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे जिसमें संगठन को मजबूत करने के बारे में चर्चा होगी (Rahul to hold meeting with Haryana leaders). सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कई अन्य नेता मौजूद होंगे.
सूत्रों ने यह भी बताया कि इस बैठक में पार्टी को मजबूत करने के बारे में चर्चा होगी. माना जा रहा है कि प्रदेश के नेताओं के बीच कथित गुटबाजी को भी खत्म करने पर भी जोर दिया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि संभव है कि इस बैठक में कुछ नेता प्रदेश संगठन में बदलाव पर जोर दें.