दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

One Nation One Election: राहुल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- एक राष्ट्र एक चुनाव का विचार भारत पर हमला - लोकसभा चुनाव

देश में एक राष्ट्र एक चुनाव के विचार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है.

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को देश में लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के विचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की. केरल में वायनाड का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद के अनुसार, एक राष्ट्र, एक चुनाव का विचार भारत पर हमला है, जो उनके अनुसार, राज्यों का संघ है.

अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर एक संदेश में राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया अर्थात भारत, राज्यों का एक संघ है. 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का विचार संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है. गांधी का यह बयान एक साथ चुनाव कराने की संभावना पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में सरकार की ओर से एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने के बाद आया है.

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि एक देश एक चुनाव पर उच्चस्तरीय समिति का वक्त अत्यधिक संदिग्ध है और इसकी संदर्भ शर्तों ने पहले ही इसकी सिफारिशें निर्धारित कर दी हैं. वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि एक देश, एक चुनाव पर उच्चस्तरीय समिति एक रस्मी कवायद है, जिसका वक्त अत्यधिक संदिग्ध है. इसकी संदर्भ शर्तों ने पहले ही अपनी सिफारिशें निर्धारित कर दी हैं.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने समिति में शामिल होने से इनकार कर दिया है. उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को समिति में शामिल नहीं करने को लेकर भी निशाना साधा. सरकार ने खड़गे की जगह राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को समिति में शामिल किया है.

सरकार ने लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर गौर करने और जल्द से जल्द सिफारिशें देने के लिए शनिवार को आठ सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति की अधिसूचना जारी की.

अधिसूचना में कहा गया है कि समिति की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे और इसमें गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह सदस्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details