दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Disqualified As MP : कांग्रेस बोली- निडर होकर बोलने की कीमत चुका रहे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि राहुल संसद के अंदर और बाहर निडर होकर बोलते हैं, इसलिए उनको कीमत चुकानी पड़ी.

Congress leader Abhishek Manu Singhvi
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी

By

Published : Mar 24, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 4:47 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब लोकसभा के सदस्य नहीं हैं. लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को उन्हें अयोग्य करार दे दिया (Rahul Gandhi Disqualified As MP). राहुल गांधी को गुजरात की अदालत द्वारा वर्ष 2019 के 'मोदी उपनाम' मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने और उन्हें दो वर्ष कैद की सजा सुनाए जाने की वजह से लोकसभा सचिवालय ने यह फैसला लिया है और अब उनकी संसद की सदस्यता खत्म हो गई है. इसे लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है.

कांग्रेस ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने को उन्हें चुप करने की साजिश करार दिया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Congress leader Abhishek Manu Singhvi) ने कहा कि 'हम सभी जानते हैं कि राहुल गांधी संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह निडर होकर बोलते रहे हैं. जाहिर है, वह इसकी कीमत चुका रहे हैं. सरकार बौखला गई है. यह सरकार उनकी आवाज दबाने के लिए नई तकनीक खोज रही है.'

सिंघवी ने कहा कि 'राहुल गांधी की आवाज को दबाना आसान नहीं है. हमें पूरा विश्वास है कि ऐसी चीज जो कानून में गलत है उसका सही रूप से अवलोकन किया जाएगा और हमें कनविक्शन स्टे जल्द से जल्द मिलेगा.'

उन्होंने कहा कि 'यह सरकार परेशान है क्योंकि वह तथ्यों और आंकड़ों के साथ बात करते हैं. यह सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए नई तकनीक ढूंढ रही है.'

सिंघवी ने कहा कि 'हमें विश्वास है कि हम दोषसिद्धि पर स्थगन प्राप्त करेंगे जो इस अयोग्यता के आधार को ही समाप्त कर देगा. हमें कानून पर पूरा भरोसा है. हमें विश्वास है कि हम निकट भविष्य में विजयी होकर उभरेंगे.'

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा घबराई हुई है. वो जानते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा ने न केवल कांग्रेस संगठन में नई उमंग जगाई है बल्कि पूरे देश में एक नया उत्साह, भविष्य का रास्ता दिखाया है. भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के कारण राहुल गांधी को कीमत चुकानी पड़ी है.'

जयराम रमेश ने कहा कि 'ये राजनीतिक लड़ाई बरकरार रहेगी. हम पीछे नहीं हटेंगे. राहुल गांधी कोई धमकी से डरने वाले नहीं हैं...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं इसलिए वो बार-बार राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं को डराते रहते हैं और धमकियां देते रहते हैं.'

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को लोकसभा सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया और दावा किया कि एक 'तानाशाह' किसी को डराने की कोशिश कर रहा है.

दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है? इसी मामले को लेकर बीजेपी विधायक व गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था और गुरुवार को इस मामले में सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने दोषी करार दिया.

पढ़ें- Rahul Gandhi Disqualified As MP : भाजपा बोली,-राहुल सोचते थे संविधान से ऊपर हैं, कांग्रेस का पलटवार-हम भयभीत या चुप नहीं रहेंगे

पढ़ें-Rahul Disqualified: राहुल गांधी को झटका, लोकसभा सदस्यता रद्द

पढ़ें-Membership of Parliament: सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि इन नेताओं को भी मिली सजा और छिन गई संसद सदस्यता

(एजेंसियां)

Last Updated : Mar 24, 2023, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details