नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय मदद बंद होने के बाद अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 60 लाख रुपये की छात्रवृत्ति अटक जाने के दावे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. एक मीडिया रिपोर्ट में छात्रवृत्ति रोके जाने का दावा किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत को लेकर भाजपा और आरएसएस की सोच के अनुसार शिक्षा तक आदिवासियों और दलितों की पहुंच नहीं होनी चाहिए.
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया कि भारत को लेकर भाजपा/आरएसएस की सोच के अनुसार, आदिवासियों और दलितों की शिक्षा तक पहुंच नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति रोकना लक्ष्य को हासिल करने के लिए गलत तरीके को भी सही साबित करने का उनका तरीका है.