दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल का मोदी पर कटाक्ष- 'खर्चा पर चर्चा' होनी चाहिए - तेल कीमतों और महंगाई

राहुल गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि केंद्र सरकार की कर वसूली के कारण गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाना किसी इम्तिहान से कम नहीं है. फिर प्रधानमंत्री इस पर चर्चा क्यों नहीं करते? खर्चा पर भी हो चर्चा!'

rahul sarcasms on pm modi
खर्चा पर भी हो चर्चा

By

Published : Apr 8, 2021, 12:03 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'खर्चा पर भी चर्चा' होनी चाहिए. उन्होंने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर चर्चा क्यों नहीं करते?

राहुल गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि केंद्र सरकार की कर वसूली के कारण गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाना किसी इम्तिहान से कम नहीं है. फिर प्रधानमंत्री इस पर चर्चा क्यों नहीं करते? खर्चा पर भी हो चर्चा!'

पढ़ें:परीक्षा पे चर्चा : पीएम मोदी बोले- खाली समय एक सौभाग्य है, एक अवसर है

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को 'परीक्षा पर चर्चा' के ताजा संस्करण में डिजिटल माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया. इसमें उन्होंने कहा कि परीक्षा छात्रों के जीवन में आखिरी मुकाम नहीं, बल्कि एक छोटा सा पड़ाव होता है, इसलिए अभिभावकों या शिक्षकों को बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details