जांजगीर चांपा: राहुल साहूपिहरीद गांव में 10 जून को खेलने के दौरान बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था. राहुल साहू को 5 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया. बोरवेल से निकाले जाने के बाद राहुल साहू को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया. बोरवेल में लंबे समय तक फंसे रहने की वजह से राहुल गंभीर इंफेक्शन से जूझ रहा था. राहुल की तबीयत अब ठीक है. वह खुद अपने पैरों के बल चल रहा है. लिहाजा बिलासपुर अपोलो अस्पताल ने उसे डिस्चार्ज कर दिया है.
राहुल साहू जब अस्पताल से बाहर निकले तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग उमड़ पड़े. राहुल को पूरी तरह स्वस्थ देखकर सब लोग काफी खुश थे. जांजगीर चांपा रवाना करने के लिए बिलासपुर जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही. जांजगीर जिला प्रशासन की टीम भी उसे रिसीव करने बिलासपुर पहुंची. जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल राहुल साहू को गाड़ियों के काफिले में लेकर जांजगीर चांपा पहुंचे.
बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने जताई खुशी:राहुल को विदा करने के लिए बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर (Bilaspur Collector Saransh Mittar) भी बिलासपुर अपोलो पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि '' राहुल के बेहतर इलाज और उसके पल-पल की स्थिति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देशित कर रखा था इसके अलावा मैं खुद भी निजी तौर पर राहुल के स्वास्थ्य को लेकर ध्यान देता रहा. राहुल आज बेहतर लग रहा है और बिलासपुर जिला प्रशासन के साथ ही अपोलो प्रबंधन ने भी राहुल को इलाज के दौरान बेहतर व्यवस्था दी है. आज मुझे खुशी है कि राहुल वापस अपने लोगों के बीच अपने परिवार अपने घर जा रहा है.''
जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया इसे सबसे बड़ा खुशी का पल:राहुल के डिस्चार्ज के दौरान जांजगीर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे इस दौरान जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा, '' रेस्क्यू के दौरान हुए पूरे 5 दिन वहां उपस्थित थे. कड़ी मेहनत और लगन के साथ ही राहुल के जीवन जीने की दृढ़ इच्छा पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को सक्सेसफुल बनाया. आज राहुल डिस्चार्ज हुआ है.उन्हें राहुल के डिस्चार्ज होने पर काफी खुशी हो रही है. वह स्वस्थ है. यह जानकर मेरा मन खुश हो रहा है. राहुल के डिस्चार्ज होने को लेकर मैं बहुत खुश हूं और इससे बड़ा कोई खुशी का पल इस समय मुझे महसूस नहीं हो रहा है.''
जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने कहा राहुल हमेशा ठीक रहे: रेस्क्यू के दौरान 5 दिनों तक सुरक्षा व्यवस्था को संभालने और सुरक्षा बनाए रखने वाले जांजगीर-चांपा के एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि ''काफी खुशी हो रही है कि राहुल आज अपने घर जा रहा है और वे कामना करेंगे कि राहुल आने वाले समय में और बेहतर ढंग से जिंदगी यापन कर सके. अपने परिवार वालों को आज जिस तरह खुशी दिया है वैसे ही खुशी उन्हें देते रहे''