नई दिल्ली:आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को मौजूदा संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी नवीन नियमित निदेशक की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक कार्यभार संभालेंगे. नवीन वर्तमान में ईडी के विशेष निदेशक हैं. आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने 15 सितंबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को समाप्त करने का आदेश दिया है.
26 जुलाई को, सुप्रीम कोर्ट ने मिश्रा को 15 सितंबर तक कार्यकाल का विस्तार दिया था. उस समय कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया था कि आगे कोई विस्तार नहीं होगा. अदालत का यह आदेश 1984 कैडर के आईआरएस अधिकारी मिश्रा को दिए गए एक-एक साल के लगातार दो विस्तारों को 'अवैध' ठहराने के कुछ दिनों बाद आया था. अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि ये 2021 के फैसले में उसके आदेश का 'उल्लंघन' है. फैसले में कहा गया था कि आईआरएस अधिकारी को आगे का कार्यकाल नहीं दिया जाना चाहिए.