हैदराबाद : तमिलनाडु में इसी साल चुनाव होने वाले हैं. लिहाजा, राजनीतिक पार्टियां अपने तरीके से जनता को लुभाने का प्रयास कर रहीं हैं. द्रविड़ राजनीति में पनपने वाली पार्टियां यहां की संस्कृति से पूरी तरह अवगत हैं. इसलिए उन्हें पता है कि कब क्या करना है. लेकिन राष्ट्रीय पार्टियों के लिए थोड़ी मुश्किल स्थिति है, खासर उनके लिए जिनके पास स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय चेहरे नहीं हैं. जाहिर है, इसमें सबसे पहला नाम भारतीय जनता पार्टी का आता है. वैसे, इस बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 14 जनवरी को पोंगल उत्सव में शरीक होंगे. मोहन भागवत, आरएसएस प्रमुख, भी इस उत्सव में शामिल होंगे. ऐसे में कांग्रेस कैसे पीछे रहती. राहुल गांधी मुदरै में जल्लीकट्टू कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आपको बता दें कि तमिलनाडु में पोंगल जैसे उत्सव के जरिए जनता तक कैसे पहुंचा जाता है, इसकी शुरुआत डीएमके के दिग्गज नेता एम करुणानिधि ने की थी. उन्होंने इस त्योहार पर समानता का विशेष आह्वान किया था.
भाजपा ने इस बार 'नम्मा ओरु पोंगल' (घर में पोंगल) की शुरुआत की है. इसके जरिए पार्टी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इसके पहले भाजपा ने कभी भी इस तरह के प्रयास नहीं किए थे. इसी तरह के एक कार्यक्रम में नड्डा खुद मौजूद रहेंगे. मोहन भागवत भी पहले ही घोषणा कर चुके हैं. कांग्रेस ने इस कार्यक्रम की भनक लगते ही राहुल गांधी के लिए योजना बना डाली. राहुल 14 जनवरी को मदुरै में जल्लीकट्टू कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
भाजपा 'वेल यात्रा' (मुरुगन देवता के छह प्रतिष्ठित निवास स्थानों को जोड़ने वाली यात्रा) के जरिए तमिल लोगों को रिझाने का प्रयास कर रही है. हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं अभिनेत्री खुशबू और कॉलीवुड की हॉट गर्ल नमिता इसमें भाग ले रहीं हैं. इस तरह का आयोजन कांग्रेस ने भी अपने प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया, लेकिन उसे बहुत अधिक मीडिया का कवरेज नहीं मिला.