दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : राहुल गांधी बोले- भारतीय संपत्ति का निजीकरण करने पर आमादा केंद्र सरकार - केरल के मलप्पुरम में राहुल गांधी

केरल के मलप्पुरम में राहुल गांधी ने जहां बच्चियों से बातचीत की, वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह निजीकरण पर जोर दे रही है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Feb 22, 2021, 8:08 PM IST

केरल : राहुल गांधी ने मलप्पुरम में दो बच्चियों से बातचीत की. वहीं केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार निजीकरण करने पर लगी हुई है.

राहुल गांधी से बातचीत के दौरान एक बच्ची में एक ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है, जबकि दूसरी ने कहा कि वह पुलिसकर्मी बनना चाहती है. क्योंकि वह कमजोर और गरीबों की रक्षा करना चाहती है. हालांकि, उसने यह नहीं कहा कि वह गरीबों के लिए क्या करना चाहती है.

पढ़ें :भारत ने किया एस्ट्रा प्रणाली पर आधारित मिसाइल का पहला परीक्षण

इसी क्रम में राहुल गांधी ने कहा कि रेलवे हमारे देश का एक मूलभूत हिस्सा है. रेलवे एक व्यक्ति से संबंधित नहीं है, बल्कि वे पूरे देश के लिए है. इससे लाखों लोगों को सस्ते में यात्रा करने की सुविधा मिलती है, लेकिन मैंने पिछले बजट में देखा था कि सरकार इस भारतीय संपत्ति का निजीकरण करने पर आमादा है.

उन्होंने कहा कि यह उन लाखों गरीब लोगों के लिए खतरा है जो रेलवे का उपयोग करते हैं. साथ ही रेलवे में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए भी यह एक समस्या पैदा करने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details