नई दिल्ली: चीनी सैनिकों से झड़प के बाद पहली बार कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जवानों से मुलाकात भी की. इससे पहले कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने चीन और सेना पर टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर शनिवार को निशाना साधते हुए कहा कि वह न केवल भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की छवि भी बिगाड़ रहे हैं.
राहुल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि भारत सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र छीन लिया है, 20 भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी है और अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीट रहा है.