हैदराबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी छह मई को तेलंगाना पहुंचेंगे. वे उस दिन शाम चार बजे विशेष विमान से शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सीधे वारंगल के लिए उड़ान भरेंगे. वारंगल में होने वाली रायथु संघर्ष सभा कार्यक्रम में राहुल गांधी शिरकत करेंगे.
यहां की तैयारियों के अनुसार एक मंच राहुल गांधी और अन्य नेताओं के लिए तैयार. यहां पर फसल खराब होने से आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों के लिए भी एक मंच तैयार किया गया है. शाम सात बजे तक मुख्य नेता बैठक को संबोधित करेंगे और इसके बाद राहुल गांधी का भाषण शुरू होगा. बैठक के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से हैदराबाद पहुंचेंगे. वह उस कोहिनूर होटल में ठहरेंगे जिसका काफी नाम है.
राहुल गांधी सात मई की सुबह होटल कोहिनूर में पार्टी के प्रमुख नेताओं संग नाश्ता के साथ चर्चा करेंगे. वहां से वे पहले संजीवैया पार्क के लिए रवाना होंगे, जहां श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और फिर वे सीधे गांधी भवन पहुंचेंगे. गांधी भवन में राहुल करीब 200 प्रमुख नेताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे. उसके बाद उनका डिजिटल सदस्यता नामांकनकर्ताओं के साथ एक फोटो सत्र होगा. इसके बाद लंच मीटिंग समाप्त होगी. वे शाम चार बजे शमशाबाद हवाई अड्डे से दिल्ली लौटेंगे.