हैदराबाद : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बराबर परोक्ष रूप से निशाना साध रहे हैं. वह सीबीआई, ईडी जैसी जांच एजेंसियों के काम लेकर भी सवाल उठाते रहे हैं. रविवार को इसी क्रम में उन्होंने प्रसिद्ध कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की 142वीं जयंती के अवसर पर उनके लिखे शब्दों के जरिए भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर राहुल ने ट्वीट किया 'क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?' - मुंशी प्रेमचंद गोदान, पूस की रात, पंच परमेश्वर जैसी प्रसिद्ध कहानियां लिखने वाले हिंदी के महान साहित्यकार, मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर नमन.' मुंशी प्रेमचंद के साहित्य में विधवा पुनर्विवाह, दहेज, अस्पृश्यता, श्रम शोषण, वेश्यावृत्ति और सामंती व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है.