दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल का केंद्र पर तंज, महंगाई का विकास जारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी! - Congress MP Rahul Gandhi

कच्चे तेल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट का सहारा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज

By

Published : Jul 9, 2021, 11:17 AM IST

नई दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोला है. राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तंज कसते हुए कहा कि PM की बस मित्रों को जवाबदारी!

आधे से ज्यादा देश में पेट्रोल की कीमतें 100 के आंकड़े को पार कर गयी हैं. कुछ जगहों पर डीजल भी शतक लगा चुका है. इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि महंगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी! इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट में PNG, CNGPriceHike का हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.

राहुल गांधी की ट्वीट

पढ़ें : Delhi Petrol Diesel Price: दिल्ली में आज नहीं बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने कितना है रेट

पेट्रोल की कीमतें 100 के पार

दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार हो गई है. मुंबई में कई दिनों पहले ही पेट्रोल शतक लगा चुका है. यही हाल अन्य शहरों का भी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया था.

महंगा हुई सीएनजी

लगातार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच अब सीएनजी भी महंगा हो गया है. दिल्ली में सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है. पहले दिल्ली में सीएनजी 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही थी, जो कि अब बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details