चेन्नई :कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक मार्च को कन्याकुमारी का दौरा किया था. इस दौरान वह एंटनी फेलिक्स नाम के एक लड़के से मिले थे. दरअसल दौरे के वक्त राहुल अपनी गाड़ी से चाय पीने के लिए उतरे थे, तभी उनकी नजर एक छोटे बच्चे पर पड़ी थी. वह तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के कामराज का पोस्टर लेकर खड़ा था.
राहुल ने जब उस लड़के से बात की, तभी उन्होंने उसे जूते दिलाने का वादा किया था.
बता दें कि उस लड़के का नाम एंटनी फेलिक्स है. वह 12 साल का है. एंटनी एक निजी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है. उसने राहुल को बताया था कि उसकी रुचि दौड़ने में है, और अगर उसे बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए तो वह जीत भी सकता है.