नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती है. ये सवाल अब देशभर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर प्रियांका गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'इन्हीं सवालों के लिए राहुल गांधी पर हमला किया जा रहा है. जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अडाणी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं. लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती. ये सवाल अब देशभर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा.'
इससे पहले भी प्रियंका ने शुक्रवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था. प्रियंका ने कहा था, 'पीएम मोदी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा. आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?' उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के रिवाज को निभाते हुए एक बेटा, पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है. भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते, लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी. आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया.'