जोरहाट (असम): राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने पांचवें दिन असम में प्रवेश किया. इस दौरान जोरहाट में लोगों ने अपना जोरदार समर्थन जताया. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, असम प्रभारी जितेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा, विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर मीडिया से बात की.
इस अवसर पर असम के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 2024 के लोकसभा चुनाव और 2026 के विधानसभा चुनाव पर व्यापक असर पड़ेगा. दूसरी ओर, अखिल भारतीय कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने असम में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की प्रक्रिया को राजनीतिक बताया. वहीं भूपेन बोरा ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण की प्रक्रिया को पलट दिया जाएगा.