दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : राहुल गांधी की न्याय यात्रा का लोकसभा चुनाव 2024 पर पड़ेगा बड़ा असर: जितेंद्र सिंह

Bharat Jodo Nyay yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को असम में जोरदार समर्थन मिल रहा है. इस संबंध में कांग्रेस के असम प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस यात्रा का 2024 के लोकसभा चुनाव पर असर पड़ेगा. Jitendra Singh

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 6:31 PM IST

देखें वीडियो

जोरहाट (असम): राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने पांचवें दिन असम में प्रवेश किया. इस दौरान जोरहाट में लोगों ने अपना जोरदार समर्थन जताया. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, असम प्रभारी जितेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा, विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर मीडिया से बात की.

इस अवसर पर असम के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 2024 के लोकसभा चुनाव और 2026 के विधानसभा चुनाव पर व्यापक असर पड़ेगा. दूसरी ओर, अखिल भारतीय कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने असम में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की प्रक्रिया को राजनीतिक बताया. वहीं भूपेन बोरा ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण की प्रक्रिया को पलट दिया जाएगा.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा कि रास्ते में हजारों महिला-पुरुषों ने राहुल गांधी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इसी से पता चलता है कि कांग्रेस की लोकप्रियता कितनी है. भूपेन बोरा ने कांग्रेस से निष्कासित नेता अंगकिता दत्ता को लेकर कई टिप्पणियां कीं. उन्होंने कहा कि अंगकिता दत्ता पूर्व कांग्रेस नेता हैं और उन्होंने अपने पिता अंजन दत्ता को भी धोखा दिया है.

ये भी पढ़ें -असम सरकार भारत में सबसे भ्रष्ट है: राहुल गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details