नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी आवास पर बुधवार को तेलंगाना के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात हुई, इस मुलाकात में राज्य में डिजिटल सदस्यता के तहत जुड़े सदस्यों के बारे में बताया गया है. इस मुलाकात में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, सांसद उत्तम कुमार रेड्डी और कोमतिरेड्डी वेंकट रेड्डी और तेलंगाना कांग्रेस के अन्य सदस्य उपस्थित रहे और एआईसीसी के तेलंगाना प्रभारी मणिकम टैगोर भी बैठक में मौजूद रहे.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बताया कि, दिसंबर से मार्च तक पार्टी के एक्टिव मेंबरशिप बनवाये हैं, उनमें हम तेलंगाना में 40 लाख सदस्य जोड़े हैं. इसी के साथ सबसे अधिक सदस्यता हमने बनवाई है. साथ ही जो कांग्रेस के सदस्य बने हैं उनके लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के साथ हमने समझौता कर 'एक्सीडेंटल पॉलिसी' के साथ जोड़ा है. अप्रैल 1 से यह शुरू हो जाएगी. आज हमने राहुल गांधी के नेतृत्व में एसयोरेन्श कंपनी को चैक सौंपा। 1 अप्रैल से हम आंदोलन में जाएंगे, विद्यार्थियों, महिलाओं और किसानों के लिए हम लड़ने वाले हैं.