वाशिंगटन :राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर देश के अंदर प्रतिक्रिया हो ही रही है. विदेश में भी इस खबर ने नेताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद अमेरिकी सिनेट में भारतीय मूल के सांसद रो खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना के बारे में कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का लोकसभा से अयोग्य होना गांधीवादी दर्शन के साथ 'गहरा विश्वासघात' है.
पढ़ें : राहुल को संसद से अयोग्य ठहराना मोदी के अहंकार और तानाशाही की पराकाष्ठा : केसीआर
सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के करीब 26 घंटे बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी को शुक्रवार को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया. भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने एक ट्वीट में कहा कि संसद से राहुल गांधी का निष्कासन गांधीवादी दर्शन और भारत के गहरे मूल्यों के साथ गहरा विश्वासघात है. खन्ना ने कहा कि यह वह नहीं है जिसके लिए मेरे दादाजी ने जेल में वर्षों की कुर्बानी दी थी. खन्ना अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं.
पढ़ें : Wayanad seat vacant : राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद वायनाड लोकसभा सीट रिक्त घोषित