वायनाड (केरल) :राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर देश भर में राजनीति तेज हो गई है. शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके विरोध में वायनाड में कांग्रेस आज के दिन को काला दिन घोषित किया है, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रमुख एनडी अप्पाचन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज यानी शनिवार को 'ब्लैक डे' मना रही है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिले के सांसद थे. यहां की जनता उनके साथ है. केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने भी राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल के खिलाफ कार्रवाई जल्दबाजी में हुई है. यह राजनीति से प्रेरित भी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनायेगी. उन्होंने कहा कि कानून के हिसाब से तो हम लड़ाई लड़ेंगे ही राजनीतिक स्तर पर सड़कों पर भी कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.