देहरादून:जोशीमठ भू-धंसाव (joshimath landslide) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने चिंता जाहिर की है. राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने जोशीमठ के अस्तित्व को लेकर चिंता व्यक्त की है. वहीं, उन्होंने अपने पोस्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.
पोस्ट में राहुल ने लिखा उत्तराखंड के जोशीमठ से आ रही तस्वीरें अत्यंत भयावह हैं, जिन्हें देख कर काफी विचलित हूं. घरों में चौड़ी दरारें, पानी का रिसाव, जमीन का फटना और सड़कों का धंसना बेहद चिंताजनक है. एक हादसे में भूस्खलन से भगवती मंदिर तक ढह गया है. राहुल गांधी ने इसे प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का नतीजा बताया है.
ये भी पढ़ें:जोशीमठ: प्रभावित क्षेत्रों का CM धामी ने लिया जायजा, मुख्यमंत्री को देख फूट-फूट कर रोए लोग