दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने सीएम बोम्मई से की घायल हाथी के बच्चे को बचाने की अपील, ट्वीट कर फोटो की साझा - elephant calf

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर नागरहोल टाइगर रिजर्व में गंभीर रूप से घायल हाथी के बच्चे का इलाज कराने का आग्रह किया है.

राहुल गांधी ने सीएम बोम्मई से की घायल हाथी के बच्चे को बचाने की अपील, ट्वीट कर फोटो की साझा
राहुल गांधी ने सीएम बोम्मई से की घायल हाथी के बच्चे को बचाने की अपील, ट्वीट कर फोटो की साझा

By

Published : Oct 6, 2022, 9:41 AM IST

बेंगलुरु : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर नागरहोल टाइगर रिजर्व में गंभीर रूप से घायल हाथी के बच्चे का इलाज कराने का आग्रह किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि मैंने और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टाइगर रिजर्व का दौरा किया. इस दौरान हमें एक हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ घायल स्थिति में दिखा. उसकी पूंछ और सूंड में गहरे घाव हैं. वह अपने जीवन के लिए लड़ रहा है. इसे तत्काल इलाज की आवश्यकता है.

पढ़ें: कर्नाटक के मांड्या में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू, सोनिया गांधी हुईं शामिल

राजनीति से इतर मामले में हस्तक्षेप की अपील:राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं राजनीति से हटकर इस मामले में आप से हस्तक्षेप करने की अपील कर रहा हूं. मुझे विश्वास है कि यदि उसे उचित उपचार दिया जाएगा तो वह जीवित रहेगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप उसे बचाने के लिए समय पर सहायता प्रदान करेंगे. राहुल ने इस हाथी के बच्चे की फोटो को ट्वीट भी किया है. इसमें उन्होंने लिखा, एक मां का प्यार. इस खूबसूरत हाथी को अपने घायल छोटे बच्चे के साथ देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभी कर्नाटक में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details