दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी 12-13 अगस्त को वायनाड का दौरा करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद 12 व 13 अगस्त को वायनाड का दौरा करेंगे. इस बारे में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर जानकारी दी.

By

Published : Aug 8, 2023, 2:58 PM IST

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद अब आगामी 12 और 13 अगस्त को केरल स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचेंगे. वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, '12-13 अगस्त को राहुल गांधी जी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे. वायनाड के लोग के इस बात से खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई और उनकी आवाज संसद में लौट आईय राहुल जी सिर्फ एक सांसद नहीं, उनके परिवार के सदस्य हैं.'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 'मोदी उपनाम' वाली टिप्पणी से संबंधित मानहानि के मामले में उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के तीन दिन बाद उनकी लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई. उच्चतम न्यायालय ने गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए, मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर, चार अगस्त को रोक लगा दी थी.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 अगस्त को मोदी उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल किए जाने बाद 7 अगस्त को संसद पहुंचे थे. इस दौरान कई विपक्षी सांसदों ने संसद में पहुंचने पर उनका स्वागत किया था और उनके समर्थन में नारे लगाए थे.

ये भी पढ़ें -Rahul in Parliament : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल, सदन में भी दिखे सांसद

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details