तिरुवनंतपुरम :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के दौरे पर हैं. आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया. यहां राहुल ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे. केरल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल का ये दौरा काफी अहम है. राहुल गांधी कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचें.
किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के वायनाड में ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान राहुल गांधी ने खुद भी ट्रैक्टर चलाया. इससे पहले राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा का विचार शक्तिशाली लोगों का सशक्तिकरण है लेकिन हमारा विचार कमजोरों का सशक्तिकरण करना है. राष्ट्र के विकास के लिए हम सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं.
राहुल गांधी के दौरे का शेड्यूल
9:15 बजे: पूठाडी ग्राम पंचायत कुडुम्बश्री संगम में उद्घाटन करेंगे. साथ ही इन्फेंट जीसस स्कूल केनचिरा वायनाड के विद्या वाहिनी बस वितरण का उद्घाटन करेंगे.
10:45 सेंट जोसेफ स्कूल मेप्पाडी वायनाड में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण