हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अभियान अपने चरम पर है. सभी पार्टियों के नेता जोर-शोर से वोटरों को अपनी तरफ लुभाने में जुटे हैं. सत्ताधारी पार्टी बीआरएस जहां एक ओर फिर से सत्ता पर काबिज होना चाहती है. वहीं, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी सत्ता सुख चाहती हैं. इसी सिलसिले में दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक राज्य में चुनावी दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना के दौरे पर हैं.
तेलंगाना के पिनापाका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जी, जिस हैदराबाद से आपने पिछले 10 साल तक चौबीसों घंटे चोरी की, उसे कांग्रेस पार्टी ने दुनिया की आईटी राजधानी बना दिया. राहुल ने कहा कि यह 'दोराला तेलंगाना' और 'प्रजला तेलंगाना' के बीच का चुनाव है. बता दें, राहुल गांधी आज पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. राहुल पिनापाका, परकाला, वारंगल पूर्व, वारंगल पश्चिम और राजेंद्र नगर में प्रचार करेंगे. इस प्रचार के लिए पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी के तमाम नेता इस दौरान मौजूद रहेंगे. वहीं, सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए हैं.