रामनगर (कर्नाटक): कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा (B.S. Yediyurappa) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का कोई महत्व नहीं है और उनकी पार्टी राज्य में कभी सत्ता में नहीं आएगी. येदियुरप्पा ने रामनगर जिले के हरिसंद्रा गांव में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'आपकी (राहुल गांधी) पार्टी की उपस्थिति एक या दो स्थानों को छोड़कर पूरे भारत में घट रही है.'
आगे उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक में यह किसी तरह सांस ले रही है. इसलिए, जो कुछ भी राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के दिमाग में आता है, वह बोल रहे हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है.' येदियुरप्पा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भारत जोड़ो यात्रा के संभावित प्रभाव के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक में कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी. राहुल की राज्य की यात्रा और भारत जोड़ो यात्रा का कोई महत्व नहीं है.'
भाजपा नेता ने कहा कि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वहां का दौरा किया था और कई महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, फिर भी कांग्रेस दो सीट जीत सकी. पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धरमैया के इस आरोप के बारे में कि टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस कर भाजपा ने नफरत की राजनीति की है, येदियुरप्पा ने कहा कि सिद्धरमैया मुसलमानों को खुश करने के शौकीन हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा.