देहरादून (उत्तराखंड): कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अपनी तीन दिवसीय केदारनाथ यात्रा के बाद अब अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर केदारनाथ से जुड़ा वीडियो अपलोड किया है. उन्होंने पहला वीडियो केदारनाथ में तपस्या कर रहे मौनी बाबा के साथ डाला है. मौनी बाबा के मुरीद हो चुके राहुल गांधी ने न केवल रात्रि में उनके पास बैठकर सत्संग और भजन की बातें की, बल्कि अगले दिन सुबह भी राहुल गांधी माथे पर त्रिपुंड लगाए मौनी बाबा के पास पहुंच गए.
राहुल गांधी ने केदारनाथ यात्रा का वीडियो किया जारी, मौनी बाबा के साथ रोटी खा रहे 'रागा', लिखा- 'भय मन का वहम है!'
Rahul Gandhis Kedarnath Yatra Video 5 नवंबर को राहुल गांधी तीन दिवसीय केदारनाथ यात्रा पर पहुंचे थे. तब कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों के अलावा राहुल गांधी ने वहां क्या किया ये पता नहीं चल पाया था. अब राहुल गांधी अपनी केदारनाथ यात्रा के वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर रहे हैं. पहले वीडियो में राहुल गांधी, 11 साल से मौन व्रत रखे फक्कड़ बाबा के साथ रोटी खाते दिख रहे हैं.
Published : Nov 13, 2023, 2:40 PM IST
राहुल गांधी ने केदारनाथ यात्रा का वीडियो शेयर किया:राहुल गांधी ने केदारनाथ में तीन दिन तक रुक कर अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से बातचीत की थी. इनमें साधु संत, मंदिर के तीर्थ पुरोहित और वैज्ञानिक शामिल थे. पहले चरण में राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम से जो वीडियो जारी किया है, उसमें वह 11 साल से मौन धारण किए हुए मौनी बाबा के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी के साथ कुछ और संत भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं जो केदारनाथ में पूरे साल तपस्या में लीन रहते हैं. राहुल गांधी मौनी बाबा से जो भी सवाल कर रहे हैं, मौनी बाबा उन्हें लिखकर उसका जवाब दे रहे हैं. मौनी बाबा द्वारा की गई राहुल गांधी से बातचीत में वह न केवल राहुल गांधी को आगे बढ़ने की सलाह दे रहे हैं, बल्कि राहुल गांधी की बातों का बड़ी सरलता से जवाब भी दे रहे हैं.
राहुल गांधी ने साधु संतों के साथ किया भोजन:इस पूरे वीडियो में जो सबसे अलग बात लगी, वह यह थी कि राहुल गांधी बाहर का खाना पीना लंबे समय से नहीं खा रहे थे. ये बात मंदिर परिसर में जिस जगह पर वह रुके थे, उस धर्मशाला से जुड़े लोगों ने बतायी थी. उन्होंने बताया था कि राहुल गांधी बाहर का कोई भी खाना नहीं खा रहे हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक साधु चूल्हे पर मौनी बाबा, अन्य साधु संतों और अपने लिए मोटी-मोटी रोटियां बना रहे हैं. राहुल गांधी उनके साथ बैठकर खाना खा रहे हैं. लगभग 3 घंटे पहले अपलोड हुए इस वीडियो में राहुल गांधी को लोग 757 कमेंट कर चुके हैं, जबकि 52,000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की तीन दिवसीय केदारनाथ यात्रा संपन्न, दर्शन पूजन और भंडारे के साथ जानिए दौरे की हर बात